दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Argentina beat Australia : मेसी के गोल की मदद से अर्जेंटीना ने बीजिंग में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया

फुटबॉल प्रेमियों में लियोनेल मेसी को लेकर एक अलग तरह का क्रेज है. वर्कर्स स्टेडियम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में अर्जेंटीना को ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 से जीत दिलाने के दौर मेसी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला...

Argentina beat Australia
मेसी का गोल

By

Published : Jun 16, 2023, 1:23 PM IST

बीजिंग : दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों में लियोनेल मेसी का जलवा कायम है. वह जिस देश में जाते हैं, वहां के लोग उनको आंखों में बिठा लेते हैं. चीन में भी गुरुवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. यहां वर्कर्स स्टेडियम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में अर्जेंटीना को ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 से जीत दिलाते हुए स्कोर लाइन की शुरुआत की. शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मैच के केवल दो मिनट में मेसी ने पेनल्टी क्षेत्र के शीर्ष पर एक क्रॉस को इंटरसेप्ट किया. बाएं पैर के कर्लिग शॉट को नेट में भेजने से पहले उन्होंने एक डिफेंडर को ड्रिबल किया.

सब्स्टीट्यूट पेजेला ने 68वें मिनट में बढ़त को 2-0 कर दिया, गोल बॉक्स के बीच में हेडर लगाकर. दोनों टीमों ने रोमांचक मैच खेला, जिसने अंतिम सीटी बजने तक दर्शकों को बांधे रखा. मैत्रीपूर्ण मैच ने स्टेडियम में 50,000 से अधिक चीनी फुटबॉल प्रशंसकों को आकर्षित किया.

कतर में 2022 फीफा विश्व कप के दौरान, अर्जेंटीना ने 16 के दौर में ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 से जीत हासिल की थी.

मेसी के प्रशंसक
चीन में पिछले सप्ताह पहुंचने के बाद से ही यहां के फुटबॉल प्रेमियों में मेसी का जादू दिखायी दे रहा है. कहा जा रा है कि बीजिंग के जिस होटल में मेसी और उनके साथियों को ठहराया गया है, उसके बाहर अर्जेंटीना की जर्सी पहने लाखों प्रंशसक अक्सर जमा हो जाया करते हैं. हर प्रशंसक स्टार खिलाड़ी मेसी की झलक पाने को बेकरार है. गुरुवार को भी पूरे स्टेडियम में बस नीली-सफेद जर्सी पहने लोग नजर आ रहे थे.

--आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details