हैदराबाद : भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने ताइपै के ताओयुआन में चल रही 12वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में बुधवार को दस मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में क्वालीफिकेशन में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया और इस मुकाबले में स्वर्ण पदक भी जीता.
इन दोनों ने इससे ठीक एक महीने पहले दिल्ली में इसी मुकाबले में आईएसएसएफ विश्व कप में गोल्ड मेडलजीता था. क्वालिफिकेशन में 17 वर्षीय मनु और 16 वर्षीय सौरभ ने मिलकर 784 अंक बनाए तथा रूस की वितालिना बातसरासकिना और आर्तम चेर्नोसोव के पांच दिन पहले यूरोपीय चैंपियनशिप में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा.