दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड - मनु भाकर

मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने ताइपै के ताओयुआन में चल रही 12वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में बुधवार को दस मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में क्वालीफिकेशन में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक भी जीता.

manu

By

Published : Mar 28, 2019, 9:53 AM IST

हैदराबाद : भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने ताइपै के ताओयुआन में चल रही 12वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में बुधवार को दस मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में क्वालीफिकेशन में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया और इस मुकाबले में स्वर्ण पदक भी जीता.

इन दोनों ने इससे ठीक एक महीने पहले दिल्ली में इसी मुकाबले में आईएसएसएफ विश्व कप में गोल्ड मेडलजीता था. क्वालिफिकेशन में 17 वर्षीय मनु और 16 वर्षीय सौरभ ने मिलकर 784 अंक बनाए तथा रूस की वितालिना बातसरासकिना और आर्तम चेर्नोसोव के पांच दिन पहले यूरोपीय चैंपियनशिप में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा.

मनु भाकर और सौरभ चौधरी

इस भारतीय जोड़ी ने पांच टीमों के फाइनल में 484.8 अंक के साथ पहला स्थान हासिल करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया. कोरिया की ह्वांग सियोनगुन और किम मोज की जोड़ी ने 481.1 अंक लेकर रजत और ताइपै की चिया यिंग और कोउ कुआन तिंग ने 413.3 अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया.

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के बयान के अनुसार इस मुकाबले में भाग ले रही दूसरी भारतीय जोड़ी अनुराधा और अभिषेक वर्मा ने भी फाइनल्स में जगह बनाई लेकिन उन्हें 372.1 अंक के साथ चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details