दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

National Shooting Championship : मनु भाकर ने चार गोल्ड मेडल जीते - मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित 65वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में मनु भाकर ने चार गोल्ड मेडल जीते हैं.

मनु भाकर ने चार गोल्ड मेडल जीते
मनु भाकर

By

Published : Dec 2, 2022, 11:41 AM IST

Updated : Dec 2, 2022, 11:48 AM IST

नई दिल्लीः ओलंपियन मनु भाकर (Manu Bhakar) ने 65वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप (National Shooting Championship) में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में व्यक्तिगत महिला और जूनियर महिला वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. भाकर ने इससे पहले इसी स्पर्धा के टीम वर्ग में दो गोल्ड मेडल जीते थे. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में निशानेबाजी अकादमी परिसर में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाली भाकर ने सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की पुष्पांजलि राणा को 33-27 से हराया.

भाकर ने इसके बाद जूनियर महिला खिताबी मुकाबले में विभूति भाटिया को 32-24 से हराकर व्यक्तिगत स्पर्धाओं में दोहरा गोल्ड मेडल हासिल किया. वह इससे पहले बुधवार को टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीत चुकी है. केरल के तिरुवनंतपुरम में वट्टियूरकावू निशानेबाजी परिसर में राइफल प्रतियोगिता की मिश्रित टीम स्पर्धा में पंजाब की समीक्षा ढींगरा और अर्जुन की जोड़ी ने मध्य प्रदेश की श्रेया अग्रवाल और हर्षित बिंजवा पर 17-5 का आसान जीत दर्ज की. जूनियर मिश्रित टी स्पर्धा में हरियाणा की नैन्सी और गुरमुख की जोड़ी ने कर्नाटक की तिलोत्तमा सेन और डेरियस की जोड़ी को 16-10 से हराया.

इसे भी पढ़ें- उन्नति हुड्डा बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

महाराष्ट्र के आर्य और रणवीर तथा चंडीगढ़ के महित और हर्ष ने ब्रॉन्ज मेडल जीते. इससे पहले बुधवार को दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में, जहां शॉटगन नेशनल चल रहे थे, मध्य प्रदेश के अनवर हसन खान और मनीषा कीर ने ट्रैप मिक्स्ड टीम प्रतियोगिता में तमिलनाडु के पृथ्वीराज तोंडाइमन और एन. निवेथा को 6-4 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. वहीं, ट्रैप मिक्स्ड टीम जूनियर इवेंट में राजस्थान के विवान कपूर और मानवी ने गोल्ड मेडल जीता.

(एएनआई)

Last Updated : Dec 2, 2022, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details