दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व चैंपियनशिप में हार के बाद मनीष कौशिक ने बताया कहा हुई चूक, देखिए VIDEO

भारतीय मुक्केबाज मनीष कौशिक ने कहा है कि एंडी क्रूज गोमेज के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन कुछ कमियां रह गई जिनके कारण वो हार गए.

Manish Kaushik

By

Published : Sep 20, 2019, 6:05 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:46 AM IST

एकातेनिरबर्ग: विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करने वाले भारतीय मुक्केबाज मनीष कौशिक ने कहा है कि कुछ कमियां रह गई, जिनके कारण उन्हें हार मिली लेकिन वो अपनी कमियों को सुधारते हुए आगे अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे. कौशिक को 63 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में मौजूदा विश्व चैंपियन क्यूबा के एंडी क्रूज गोमेज ने 5-0 से मात दी.

मैच के बाद मनीष ने कहा,"मेरे लिए ये बहुत अच्छी बाउट रही. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन कुछ कमियां रह गईं जिनके कारण मैं हार गया. अब मैं इन कमियों पर काम करते हुए आगे अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करुंगा."

मनीष ने कहा कि उनका सपना देश के लिए ओलंपिक में पदक जीतना है और वो इसे पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. बकौल मनीष,"मेरा सपना देश के लिए ओलंपिक खेलना है. मैं इस सपने के लिए पूरी तैयारी करूंगा और आगे आने वाले ओलंपिक क्वालीयर्स में सोना जीतकर टोक्यो खेलने जाऊंगा."

देश के लिए विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीतने को लेकर मनीष ने कहा,"ये मेरा पहला विश्व चैंपियनशिप था और पहले ही प्रयास में सोना जीतकर मैं खुश हूं. मैंने यहां पांच बाउट खेली जो मेरे लिए काफी अच्छा रहा और मेरे लिए आगे काफी काम आएगा."

हालांकि मनीष ने अच्छी प्रतिस्पर्धा दिखाई. मनीष ने पहले राउंड से ही अपने विपक्षी की गलती का इंतजार किया और काउंट अटैक के जरिए अंक बटोरने की कोशिश की लेकिन क्रूज का डिफेंस उनसे आगे रहा.

दूसरे राउंड में मनीष ने अपने काउंटर अटैक को और बेहतर किया और सही जगह पंच मारते हुए अंक बटोरे, लेकिन क्रूज ने चतुर रणनीति से उन्हें कमजोर किया और मनीष को नियंत्रण खोने पर मजबूर किया. इस बीच मनीष अपना नियंत्रण खोते भी नजर आए जिसका फायदा क्रूज ने उठाया.

तीसरे राउंड में क्यूबा के खिलाड़ी पूरी तरह से मनीष पर हावी रहे और आक्रामकता दिखाते हुए अंक लेते रहे.

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details