एकातेनिरबर्ग: विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करने वाले भारतीय मुक्केबाज मनीष कौशिक ने कहा है कि कुछ कमियां रह गई, जिनके कारण उन्हें हार मिली लेकिन वो अपनी कमियों को सुधारते हुए आगे अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे. कौशिक को 63 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में मौजूदा विश्व चैंपियन क्यूबा के एंडी क्रूज गोमेज ने 5-0 से मात दी.
मैच के बाद मनीष ने कहा,"मेरे लिए ये बहुत अच्छी बाउट रही. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन कुछ कमियां रह गईं जिनके कारण मैं हार गया. अब मैं इन कमियों पर काम करते हुए आगे अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करुंगा."
मनीष ने कहा कि उनका सपना देश के लिए ओलंपिक में पदक जीतना है और वो इसे पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. बकौल मनीष,"मेरा सपना देश के लिए ओलंपिक खेलना है. मैं इस सपने के लिए पूरी तैयारी करूंगा और आगे आने वाले ओलंपिक क्वालीयर्स में सोना जीतकर टोक्यो खेलने जाऊंगा."