नई दिल्ली : सिडनी ओलंपिक (2000) में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी ने शनिवार को उम्मीद जताई की मीराबाई चानू अपने पिछले अनुभव का फायदा उठाते हुए 2020 टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतेंगी. पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मीराबाई टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने की मजबूत दावेदार हैं.
मीराबाई चानू जीतेंगी ओलंपिक पदक, मल्लेश्वरी ने जताई उम्मीद - malleshari
ओलंपिक में पदक जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी कर्णम मल्लेश्वरी ने उम्मीद जताई कि इसी साल टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक गेम्स में मीराबाई चानू पदक जीतेंगी.
ओलंपिक में पदक जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी ने कहा,"मुझे उम्मीद है कि मीराबाई चानू इस साल ओलंपिक में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगी. उन्होंने पिछले ओलंपिक से काफी कुछ सीखा है, मैं इस बात को लेकर लगभग आश्वस्त हूं कि वो इस बार पदक जीतेंगी."
मल्लेश्वरी ने कहा कि अब जूनियर स्तर पर भारोत्तोलकों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में काफी मौके मिल रहे हैं जबकि 20 साल पहले स्थिति ऐसी नहीं थी. उन्होंने कहा,"अब भारत में भारोत्तोलकों के लिए बहुत सारी प्रतियोगिताएं होती हैं. युवा, जूनियर और सीनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन होता है. जब हम जूनियर वर्ग में खेलते थे तब विदेशी टूर्नमेंट में भाग लेने का मौका नहीं मिलता था. अब ऐथलीट्क के पास युवा ओलंपिक में भी भाग लेने का मौका होता है. भारतीय खिलाड़ियों को विदेश जाने का मौका मिल रहा है जिससे काफी फायदा हो रहा है."
यह भी पढ़ें- ISL-6 : कोच्चि में हुई गोलों की बरसात, चेन्नइयन एफसी ने 6-3 से जीता मैच
उन्होंने कहा,"एथलीट को जितना अधिक टूर्नमेंट में खेलने का मौका मिलता है वह उतना बेहतर होता है. जब हम युवा थे तो पूरे साल प्रशिक्षण के बाद सिर्फ एक राष्ट्रीय और एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट में खेलने का मौका मिलता था."