दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Malaysia Masters 2022: सिंधू, प्रणीत और कश्यप दूसरे दौर में, साइना बाहर

पीवी सिंधू ने मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कीं. वहीं, साइना नेहवाल पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं.

Malaysia Masters 2022  PV Sindhu  मलेशिया मास्टर्स  बैडमिंटन टूर्नामेंट  पीवी सिंधू  Saina Nehwal  PV Sindhu Malaysia Masters 2022  Saina Nehwal Malaysia Masters 2022  Prannoy HS  B Sai Praneeth
Malaysia Masters 2022

By

Published : Jul 6, 2022, 6:50 PM IST

कुआलालंपुर:दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने बुधवार को मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर के कड़े मुकाबले में चीन की ही बिंग जियाओ को हराकर महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया. लेकिन साइना नेहवाल लगातार दूसरे टूर्नामेंट में पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं.

सातवीं वरीय सिंधू ने लगभग एक घंटा चले मुकाबले में बिंग जियाओ को 21-13 17-21 21-15 से हराया और दूसरे दौर में जगह बनाई. इस जीत के साथ दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने पिछले महीने इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के पहले दौर में बिंग जियाओ के खिलाफ पहले दौर में सीधे गेम में मिली हार का बदला चुकता कर दिया. चीन की खिलाड़ी का हालांकि अब भी सिंधू के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 10-9 है.

यह भी पढ़ें:'जब नडाल विंबलडन खेलने पहुंचे तो वे अनिश्चित थे, लेकिन अब वह पसंदीदा हैं'

दूसरी तरफ लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को पहला गेम जीतने के बावजूद दक्षिण कोरिया की किम गा युन के खिलाफ 21-16 17-21 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी. दुनिया की 24वें नंबर की खिलाड़ी साइना पिछले हफ्ते मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गई थीं. पुरुष एकल में बी साई प्रणीत और पारूपल्ली कश्यप भी विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करने दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें:चेन्नईयिन एफसी ने बुंडेसलीगा के पूर्व स्ट्राइकर स्लिस्कोविक के साथ करार किया

प्रणीत ने एकतरफा मुकाबले में आधे घंटे से कम समय में गुआटेमाला के केविन कोर्डन को 21-8 21-9 से हराया. जबकि कश्यप ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्थानीय दावेदार टॉमी सुगियार्तो को 16-21 21-16 21-16 से शिकस्त दी. समीर वर्मा को हालांकि कड़े मुकाबले में चीनी ताइपे के चौथे वरीय चाउ टिएन चेन के खिलाफ 21-10 12-21 14-21 से हार झेलनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details