दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PSG स्टार लियोनल मेसी को हुआ कोरोना, 3 और खिलाड़ी संक्रमित - Lionel Messi corona positive

पीएसजी ने शनिवार की रात एक बयान में कहा कि एक स्टाफ सदस्य का COVID​​-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. उस समय उन्होंने खिलाड़ियों या मेसी का पॉजिटिव होने की बात नहीं कही थी लेकिन टीम के मेडिकल न्यूज संडे पर एक और बयान में संक्रमित खिलाड़ियों का नाम बताया.

lionel-messi-corona-positive
lionel-messi-corona-positive

By

Published : Jan 2, 2022, 5:41 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 5:59 PM IST

पेरिस: सात बार के बैलोन डी'ओर विजेता लियोनेल मेसी पेरिस सेंट-जर्मेन टीम के चार खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पीएसजी की टीम का सोमवार रात फ्रेंच कप मैच से पहले कोरोनावायरस जांच की गई थी जिसमें ये परिणाम सामने आया है.

पीएसजी ने शनिवार की रात एक बयान में कहा कि एक स्टाफ सदस्य का COVID​​-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. उस समय उन्होंने खिलाड़ियों या मेसी का पॉजिटिव होने की बात नहीं कही थी लेकिन टीम के मेडिकल न्यूज संडे पर एक और बयान में क्लब ने मेसी, जुआन बर्नट, बैकअप गोलकीपर सर्जियो रिको और 19 वर्षीय मिडफील्डर नाथन बिटुमजाला का नाम COVID संक्रमित लोगों में बताया.

PSG का अगला मैच वेन्नेस से है.

दूसरी ओर मोनाको क्लब के 7 खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं हालांकि उनमें से कोई भी ज्यादा प्रभावित नहीं है सभी को हलके लक्षण हैं और उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है.

Last Updated : Jan 2, 2022, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details