दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लुईस हैमिल्टन हुए नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित, देखिए वीडियो

मर्सिडीज के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने इस साल के नवंबर में टर्किश ग्रांड प्रिक्स जीतकर माइकल शूमाकर के सात बार फॉर्मूला वन खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की.

लुईस हैमिल्टन
लुईस हैमिल्टन

By

Published : Dec 31, 2020, 2:24 PM IST

लंदन: सात बार के फॉर्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन को मोटरस्पोर्ट्स में उनकी असाधारण सफलताओं के लिए यूके न्यू ईयर सम्मान सूची में नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया है.

35 वर्षीय ड्राइवर ने इस साल फिर से फॉर्मूला वन में अपना दबदबा कायम रखा और नवंबर में माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

हैमिल्टन अब सीजन में सबसे ज्यादा (95) रेस जीतने का एक नया रिकॉर्ड स्थापित करते हुए अब तक के सबसे सफल एफ 1 चालक बन गए हैं.

देखिए वीडियो

चौथी एशियन यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप स्थगित

यह पुरस्कार मध्ययुगीन काल से चला आ रहा है और शीर्षक 'सर' का वहन करता है. ये किसी भी गतिविधि में असाधारण उपलब्धि के लिए कुछ चुनिंदा लोगों को दिया जाता है. इसको पाने वालों में सर जैकी स्टीवर्ट, सर स्टर्लिंग मॉस, सर फ्रैंक विलियम्स सहित सर पैट्रिक जैसे एफ 1 दिग्गज शामिल हैं.

हैमिल्टन ने इस साल के नवंबर में तुर्की ग्रां प्री में शानदार प्रदर्शन करते हुए शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी की, जो सीजन की उनकी 10 वीं जीत भी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details