दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी टॉमी हेनशॉ का निधन - Hall of Fame

दिग्गज टॉमी हेनशॉ एक खिलाड़ी और फिर कोच के तौर पर एनबीए के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में एक थे. मंगलवार को 86 साल की उमर उनका निधन हो गया.

हेनशॉ
हेनशॉ

By

Published : Nov 11, 2020, 3:44 PM IST

बोस्टन:नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) में 'बोस्टन सेल्टिक' के दिग्गज खिलाड़ी तथा कोच रहे टॉमी हेनशॉ का मंगलवार को निधन हो गया. वो 86 साल के थे.

हॉल ऑफ फेम में शामिल हेनशॉ लगभग 60 वर्षों तक एनबीए से जुड़े रहे. वो बतौर खिलाड़ी और कोच 17 सत्र तक बोस्टन सेल्टिक के साथ जुड़े रहे. वो ब्रॉडकास्टर के तौर पर सक्रिय थे.

टीम के मालिक ने एक बयान में कहा, "ये बहुत बड़ा नुकसान है. टॉमी सेल्टिक के लिए समर्पित थे. पिछले 18 वर्षों से हमारी टीम उनकी सलाह और दृष्टिकोण पर भरोसा कर रही थी."

एनबीए के आयुक्त एडम सिल्वर ने उन्हें 'सफलता का पर्याय' करार देते हुए कहा कि हेनशॉ उन चुनिंदा लोगों में शामिल थे जो खिलाड़ी और फिर कोच के तौर पर हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details