दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Lakshya Sen won Canada Open 2023 : लक्ष्य सेन ने जीता कनाडा ओपन 2023 का पुरुष एकल खिताब

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी भारत के लक्ष्य सेन ने एक और खिताब अपनी झोली में कर लिया है. लक्ष्य सेन ने एक उभरते हुए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनायी है...

Lakshya Sen won mens singles title of Canada Open 2023
लक्ष्य सेन ने जीता कनाडा ओपन 2023 का पुरुष एकल खिताब

By

Published : Jul 10, 2023, 1:37 PM IST

Updated : Jul 10, 2023, 5:14 PM IST

नई दिल्ली :राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी भारत के लक्ष्य सेन ने मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शी फेंग (विश्व नंबर 10) को सीधे गेमों में 21-18, 22-20 से हराकर कनाडा ओपन 2023 में पुरुष एकल का खिताब जीता लिया है. यह लक्ष्य का दूसरा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर 500 खिताब है. उन्होंने इससे पहले जनवरी 2022 में इंडिया ओपन जीता था.

वर्तमान में दुनिया में 19वें नंबर के खिलाड़ी ने राउंड ऑफ 32 में विश्‍व के चौथे नंबर के थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न को और सेमीफाइनल में दुनिया के 11वें नंबर के जापान के केंटो निशिमोतो को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

आपको बता दें कि लक्ष्य सेन एक उभरते हुए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. सेन ने विश्व में जूनियर श्रेणी के नंबर 1 खिलाड़ी रह चुके हैं. उन्होंने लड़कों के एकल में 2018 एशियाई जूनियर चैंपियनशिप और मिश्रित टीम स्पर्धा में ग्रीष्मकालीन युवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता हैं. इसके साथ ही उन्होंने 2021 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता और 2022 ऑल इंग्लैंड ओपन में भी उपविजेता रहे हैं. सेन 2022 थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे. इसके अलावा उन्होंने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था. इस जीत को भी उन्होंने खास बताते हुए अपने साथ जुड़े सभी लोगों का आभार जताया है.

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी भारत के लक्ष्य सेन की खेल में उपलब्धियों को देखकर नवंबर 2022 में बैडमिंटन के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

--IANS इनपुट के साथ

इसे भी पढ़ें..

Last Updated : Jul 10, 2023, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details