लंदन:भारत के युवा रेसर कुश मैनी ने यहां ब्रिटिश F3 चैम्पियनशिप 2020 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया.
मैनी को 2018 में तीसरा स्थान हासिल हुआ था और इस बार उन्होंने अपने प्रदर्शन में एक स्थान का सुधार किया है. वो अब तक तीन रेस और नौ बार पोडियम फिनिश कर चुके हैं. उन्हें अमेरिका के कीलियन फ्रेडरिक से खिताब हारना पड़ा.
मैनी ने साल की अपनी पहली जीत के बाद चैम्पियनशिप में बढ़त ले ली थी और उन्होंने इसे डोनिंगटन पार्क में भी जारी रखा. हालांकि अगले दो राउंड में फ्रेडरिक ने अपनी बढ़त बना ली.
अमेरिकी रेसर ने फाइनल राउंड में 13 अंकों की बढ़त बना ली और 499 अंकों के साथ रेस जीत ली. मैनी 498 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि उलिसे डी पेउ 398 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.