पंचकूला:हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 अंडर-18 का आगाज हो चुका है. खेलो गेम्स के चौथे संस्करण में शनिवार को हॉकी में झारखंड ने हॉकी यूनिट ऑफ तमिलनाडु को 13-0 से एकतरफा अंदाज में हराया. संजना होरो और रजनी केरकेट्टा ने चार-चार गोल दागे. निक्की कुल्लू ने तीन गोल किए.
पूनम मुंडू और बालो होरो ने एक-एक गोल किए. झारखंड का अगला मैच रविवार को उत्तर प्रदेश के साथ होगा. झारखंड के ग्रुप में तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब की टीम शामिल है. वहीं फुटबॉल में झारखंड ने मजबूत मणिपुर की टीम पर 3-0 से जीत दर्ज की.
चंडीगढ़ के पंजाब यूनिवर्सिटी में चल रही इस प्रतियोगिता में झारखंड के लिए अल्फा कंडुलना ने दो गोल किए. एक गोल बबीता कुमारी ने किया. राज्य सरकार के संत्र पात्रिक गुमला आवासीय फुटबॉल सेंटर की प्रशिक्षु हैं, जबकि बबीता जेएसएसपीएस की प्रशिक्षु हैं. झारखंड का अगला मैच सोमवार को तमिलनाडु के खिलाफ होगा.