हैदराबाद:खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 इस समय बेंगलुरु में जारी है. आज यानी 28 अप्रैल को आस्था पाहवा ने गर्ल्स बॉक्सिंग के 63-66 लाइट वेल्टरवेट वर्ग का स्वर्ण पदक जीत लिया है. चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के लिए भाग ले रहीं आस्था ने फाइनल में सिवी को हराया.
बता दें कि आस्था उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की रहने वाली हैं. आस्था की जीत से केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी काफी प्रभावित हैं. अनुराग ने ट्वीट किया, मेहनत हमेशा रंग लाती है. आस्था ने 63-66 किलो वेल्टरवेट वर्ग का गोल्ड मेडल जीता.
28 अप्रैल को बॉक्सिंग के अन्य मुकाबलों की बात करें, तो ससान गिल और दीपक अपने-अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे. फिलहाल, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 में मेजबान जैन यूनिवर्सिटी प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. जैन यूनिवर्सिटी ने अब तक 13 गोल्ड समेत 20 मेडल जीते हैं. इसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी एवं सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी का नंबर आता है.