गुवाहाटी (असम): नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने यहां खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने वाले एथलीटों के 155 डोप नमूने एकत्र किए हैं.
- ये नमूने 15 जनवरी तक एकत्र किए गए थे. इनमें से 28 रिकॉर्ड खिलाड़ियों का परीक्षण अब तक किया गया था.
- नाडा के अधिकारियों ने विभिन्न खेल विषयों में खिलाड़ियों से इन डोप नमूनों को एकत्र किया है.
- खेलो इंडिया यूथ गेम्स का तीसरा संस्करण 10 जनवरी को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शुरू हुआ.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के इस संस्करण में 20 खेलों में 6,500 से अधिक एथलीट हिस्सा लेंगे. पिछले साल के खेलों में 5,925 एथलीट थे.