नई दिल्लीःपांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स (5th Khelo India Youth Games) के आयोजन की घोषणा हो चुकी है. इस बार खेलों की मेजबानी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) करेगा. खेलों का आगाज 31 जनवरी 2023 से होगा और इनका समापन 11 फरवरी को होगा. खेल की 30 प्रतियोगिताएं होंगी जिनमें देश के विभिन्न राज्यों से हजारों खिलाड़ी भाग लेंगे. पहली बार इन खेलों में सलालम को भी शामिल किया जा रहा है.
भोपाल में होंगी 12 प्रतियोगिताएं
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 12 खेल प्रतियोगिताएं होंगी जिनमें फेंसिंग, फुटबॉल (पुरुष), एथलेटिक्स, कुश्ती, शूटिंग, टेनिस, कायकिंग केनोइंग, रोइंग, वॉलीबॉल, स्विमिंग, बॉक्सिंग और जूडो शामिल हैं.
इंदौर में होंगी ये प्रतियोगिताएं
इंदौर में चार खेल प्रतियोगिताएं होंगी जिनमें बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस और कबड्डी शामिल हैं. ग्वालियर में बैडमिंटन, हॉकी और जिम्नास्ट के मुकाबले होंगे. महाकाल की नगरी उज्जैन में योगासन व मलखंभ का आयोजन किया जाएगा. जबलपुर में आर्चरी, खो-खो, साइकिलिंग रोड की स्पर्धाएं होंगी. मांडला में थांगता और गतका का आयोजन किया जाएगा. बालाघाट में कलरीपत्तु और फुटबॉल (महिला) के मुकाबले होंगे. खारगोन (महेश्वर) में सलालम और साइकलिंग ट्रैक की प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित होगी.