गुवाहाटी : खेलो इंडिया युवा खेलों के पांचवें दिन महाराष्ट्र के नाम पर अब 26 स्वर्ण पदक हैं और वो कुल 107 पदक लेकर शीर्ष पर काबिज हो गया है. उसने अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी हरियाणा को पीछे छोड़ा जिसके नाम पर अभी 21 स्वर्ण सहित 67 पदक दर्ज हैं.
उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया
महाराष्ट्र ने मंगलवार को जिम्नास्टिक और साइकिलिंग में तीन . तीन स्वर्ण पदक जीते. दिल्ली 17 सहित 44 पदक लेकर तीसरे स्थान पर है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया.
इससे उत्तर प्रदेश ने 16 स्वर्ण सहित 46 पदक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर आ गया. केरल के खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. इससे उसकी टीम 12 स्वर्ण सहित 33 पदक लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है.