दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फ्रांस में मुक्केबाजी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे कविंदर और संजीत - Amit Phanghal

स्टार बॉक्सर अमित पंघल (52 किग्रा) ने अमेरिका के क्रिस्टोफर हेरेरा को हराकर एलेक्सिस वास्टीन इंटरनेशनल टूर्नामेंट केफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

कविंदर
कविंदर

By

Published : Oct 30, 2020, 1:30 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाज कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा) और संजीत (91 किग्रा) ने जीत के साथ ही फ्रांस के नांतेस में हो रहे एलेक्सिस वास्टीन इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है.

हालांकि शिवा थापा (63 किग्रा) को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. वो गुरुवार को सेमीफाइनल में स्थानीय खिलाड़ी लोनेस हमरोइ से 1-2 से हार गए.

एशियाई चैंपियनिशप के रजत पदक विजेता कविंदर ने सेमीफाइनल में फ्रांस के बेनिक जार्ज मेलकुमैन को 3-0 से हराया. फाइनल में उनका मुकाबला एक अन्य स्थानीय मुक्केबाज सैमुअल किस्टोहरी से होगा.

स्टार बॉक्सर अमित पंघल

इंडिया ओपन के स्वर्ण पदक विजेता संजीत ने अमेरिका के शेरोड फुलगम को 2-1 से हराया. फाइनल में उनका सामना फ्रांस के सोहेब बोफिया से होगा.

विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघल ने अमेरिका के क्रिस्टोफर हेरेरा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. उनके ड्रॉ में केवल चार मुक्केबाज थे.

मार्च में जोर्डन में ओलंपिक क्वालीफायर्स में भाग लेने के बाद ये पहली प्रतियोगिता है जिसमें भारतीय मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details