बेलगाम :कई लोगों ने यह साबित किया है कि अगर आपमें कुछ हासिल करने की चाहत हो तो आप जीत हासिल कर सकते हैं. यह अब कर्नाटक के बेलगाम की रहने वाली एक युवती ने कर दिखाया है. ब्याज पर कर्ज लेकर जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड ड्वार्फ गेम्स में भाग लेने वाली बेलगावी की एक महिला खिलाड़ी ने तीन पदक अपने नाम किए.
गोकक तालुक के चिक्कनंदी गांव की मंजुला शिवानंद गोरागुड्डी ने शॉट पुट में पहला स्थान हासिल करके स्वर्ण पदक और व्हील थ्रो में दूसरा स्थान हासिल करके रजत पदक जीता. इसके अलावा, वह भाला फेंक में तीसरे स्थान पर रहीं और कांस्य पदक जीता.
ढाई लाख रुपये का लोन लेकर जर्मनी गईं मंजुला ने मेडल जीतकर न सिर्फ अपना सपना पूरा किया, बल्कि बेलगाम जिले का नाम भी विदेश में रोशन किया. 28 जुलाई से 4 अगस्त तक जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड ड्वार्फ गेम्स में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी मंजुला तीन दिन में पदक लेकर घर लौटेंगी.