दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

देखिए वीडियो: जोहान जर्को ने पुर्तगाल MotoGP के अभ्यास सत्र में बनाया रिकॉर्ड

पुर्तगाल मोटोजीपी के अभ्यास सत्र के दौरान जोहान जर्को ने पहला, मैवरिक विनेल्स ने दूसरा और एलेक्सी एस्पारारो ने तीसरा स्थान हासिल किया.

जोहान ज़र्को
जोहान ज़र्को

By

Published : Nov 21, 2020, 10:42 PM IST

अल्गार्वे: फ्रांस के जोहान जर्को ने शुक्रवार को पुर्तगाल के अल्गार्वे इंटरनेशनल सर्किट में MotoGP के अभ्यास सत्र के दौरान सबसे तेज लैप का रिकॉर्ड बनाया.

क्वालिफाइंग से पहले एस्पोन्सोरामा रेसिंग टीम के इस राइडर ने ट्रैक पूरा करने के लिए एक मिनट 39.417 सेकंड का समय लिया.

देखिए वीडियो: कोविड के समय में विश्व कप स्लैलम के शानदार नजारे

देखिए वीडियो

वहीं इनके बाद मैवरिक विनेल्स (मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी) का सबसे तेज लैप जर्को से 0.119 सेकंड धीमा था, जबकि एलेक्सी एस्पारारो (अप्रिलिया रेसिंग टीम ग्रेसिनी) तीसरे सबसे तेज राइडर रहे.

जोआन मीर (टीम सुजुकी इकोस्टार), जिन्होंने पिछले सप्ताह के अंत में इस वर्ष का खिताब हासिल किया, वो 1:39.732 में सातवें सबसे तेज थे. हालांकि वो क्वालीफाइंग रेस में एक मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे ताकि वो सीजन के अंतिम ग्रैंड प्रिक्स में ग्रिड पर शीर्ष पर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details