अबु धाबी: भारत के शीर्ष रेसर जेहान दारूवाला ने गुरुवार को यहां फॉर्मूला 3 एशियाई चैंपियनशिप में मुंबई फाल्कन्स के लिए जीत दर्ज की. मुंबई फाल्कन्स ऑल इंडियन टीम है.
जेहान ने पोल पोजीशन से शुरुआत की और महाद्वीप की शीर्ष चैंपियनशिप के दूसरे दौर की पहली रेस में आसान जीत दर्ज की. पहले क्वालीफाइंग सत्र में जेहान एक मिनट 52 सेंकेंड से कम का समय लेने वाले एकमात्र रेसर रहे.
खेल मंत्रालय ने पहलवान सनी जाधव को दी 2.5 लाख की आर्थिक मदद
इसके बाद उन्होंने पोल पोजीशन से शुरुआत करते हुए जीत दर्ज की. जेहान ने इस दौरान सबसे तेज लैप भी निकाला जिससे वह शुक्रवार को दूसरी रेस में भी पोल पोजीशन से शुरुआत करेंगे.
मुंबई फाल्कन्स की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में यह पहली जीत है. साथ ही एशियाई फार्मूला 3 चैंपियनशिप में भी यह किसी भारतीय टीम की पहली जीत है.