दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

F2 Championship : फ्रेंच ग्रां प्री में दूसरे स्थान पर रहे भारतीय ड्राइवर जेहान दारूवाला - फ्रेंच ग्रां प्री में भारतीय ड्राइवर जेहान दारूवाला

इस सत्र में जेहान दारूवाला पांचवीं बार दूसरे स्थान पर रहे. जेहान ने ‘फीचर रेस’ ग्रिड में 10वें स्थान से शुरू की और सातवें स्थान पर पहुंच गए. फिर उन्होंने ओवरआल दूसरा स्थान हासिल किया.

Formula 2 Championship  French GP  F2  Jehan Daruvala  finishes second  Sports News in hindi  जेहान दारूवाला  फार्मूला 2 चैम्पियनशिप  फ्रेंच ग्रां प्री
Jehan Daruvala

By

Published : Jul 25, 2022, 10:42 AM IST

ली केस्टेलेट (फ्रांस):भारतीय ड्राइवर जेहान दारूवाला फार्मूला 2 चैम्पियनशिप के फ्रेंच ग्रां प्री में दूसरे स्थान पर रहे जिससे उन्होंने सत्र में छठा पोडियम स्थान हासिल किया. रविवार को जेहान ने ‘फीचर रेस’ ग्रिड में 10वें स्थान से शुरू की और सातवें स्थान पर पहुंच गए. फिर उन्होंने ओवरआल दूसरा स्थान हासिल किया. इस सत्र में वह पांचवीं बार दूसरे स्थान पर रहे. इस सप्ताह की शुरुआत में मैकलारेन के साथ दूसरा फॉर्मूला वन टेस्ट पूरा करने वाले रेड बुल के रेसर अब हंगरी के लिए रवाना होंगे.

इटली की टीम प्रेमा के लिए रेसिंग करने वाले 23 साल के ड्राइवर ने कहा, सिल्वरस्टोन और ऑस्ट्रिया में जो हुआ, उसके बाद पोडियम स्थान पर वापसी करना अच्छा है. हम रेस दौरान संघर्ष कर रहे थे लेकिन दूसरे स्थान पर रहने के लिए कुछ अच्छे मुकाबले हुए. इसके अलावा, यह हमारे लिए एक अच्छा सप्ताह था. हमें कुछ विभाग में काम करना है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम हंगरी में अगले हफ्ते मजबूत वापसी करेंगे.

यह भी पढ़ें:Hamburg Open : बोपन्ना-मिडिलकूप की जोड़ी फाइनल में हारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details