दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISSF WC 2022: सौरभ का सुनहरा निशाना, एयर पिस्टल में भारत को दिलाया गोल्ड - International Shooting Sport Federation

भारत के युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने मिस्र में जारी आईएसएसएफ विश्व कप 2022 में देश को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है. 19 साल के सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जर्मनी के माइकल स्वॉल्ड को 16-6 से हराया.

ISSF World Cup  Saurabh Chaudhary  Saurabh Chaudhary wins gold  Saurabh wins gold in Cairo  Sports News  ISSF  शूटर सौरभ चौधरी  कौन हैं सौरभ चौधरी  एयर पिस्टल  एयर पिस्टल में गोल्ड  Cairo  International Shooting Sport Federation  10m Air Pistol event
ISSF World Cup

By

Published : Mar 1, 2022, 4:57 PM IST

काहिरा (मिस्र): निशानेबाज सौरभ चौधरी ने मिस्र में जारी आईएसएसएफ विश्व कप में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है. सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जर्मनी के माइकल स्वॉल्ड को 16-6 से मात दी है. वहीं, कांस्य पदक रूस के आर्टेम चेर्नौसोव ने जीता. हालांकि, स्कोर बोर्ड पर उनके देश के झंडे को नहीं दिखाया गया.

बता दें, एशियाई चैंपियन सौरभ 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वॉलिफिकेशन दौर में 585 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचे थे. यहां वह 38 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे और फाइनल में जगह बनाई.

खिताबी मुकाबले में सौरभ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह चार खिलाड़ियों के बीच छह राउंड तक चौथे स्थान पर रहे. लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और फिर नौ दौर के मुकाबले के बाद शीर्ष पर पहुंच गए.

सौरभ के अलावा कोई अन्य निशानेबाज मौजूदा विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाया है. 26 फरवरी से 8 मार्च तक होने वाले इस विश्व कप में 60 देशों के 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें:कनकशन से उबरे स्मिथ, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिये तैयार

यह भी पढ़ें:Rankings: आईसीसी महिला रैंकिंग में हरमनप्रीत और दीप्ति ने बढ़त हासिल की

ABOUT THE AUTHOR

...view details