नई दिल्ली: भारत के अनुभवी निशानेबाजों संजीव राजपूत और तेजस्विनी सावंत ने ISSF विश्व कप में शुक्रवार को 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
भारतीय जोड़ी ने उक्रेन के सेरही कुलीश और अन्ना इलिना को 31- 29 से हराया. ये भारत का 11वां स्वर्ण पदक था.
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सुनिधि चौहान ने कांस्य पदक जीता. उन्होंने अमेरिका के तिमोथी शेरी और वर्जिनिया थ्रेशर को 31 - 15 से मात दी.