दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के राजपूत और सावंत ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में मिश्रित टीम स्वर्ण जीता - संजीव राजपूत

भारतीय जोड़ी ने उक्रेन के सेरही कुलीश और अन्ना इलिना को 31- 29 से हराया. ये भारत का 11वां स्वर्ण पदक था.

ISSF world cup: rajput and sawant wins 50 meter rifle 3 position in team event
ISSF world cup: rajput and sawant wins 50 meter rifle 3 position in team event

By

Published : Mar 26, 2021, 12:11 PM IST

नई दिल्ली: भारत के अनुभवी निशानेबाजों संजीव राजपूत और तेजस्विनी सावंत ने ISSF विश्व कप में शुक्रवार को 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

भारतीय जोड़ी ने उक्रेन के सेरही कुलीश और अन्ना इलिना को 31- 29 से हराया. ये भारत का 11वां स्वर्ण पदक था.

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सुनिधि चौहान ने कांस्य पदक जीता. उन्होंने अमेरिका के तिमोथी शेरी और वर्जिनिया थ्रेशर को 31 - 15 से मात दी.

यह भी पढ़ें- नरसिंह यादव को टोक्यो का टिकट हासिल करने की है उम्मीद

राजपूत और सावंत एक समय 1 - 3 से पीछे थे लेकिन फिर 5 - 3 से बढ़त बना ली. इसके बाद भी विरोधी टीम ने वापसी का प्रयास किया लेकिन भारतीय जोड़ी ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया.

क्वालीफिकेशन में राजपूत और सावंत 588 अंक लेकर शीर्ष पर रहे थे. दोनों ने 294 अंक बनाए तोमर और चौहान 580 अंक लेकर चौथे स्थान पर रहे थे और कांस्य पदक का मुकाबला खेला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details