दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISSF विश्व कप : दिव्यांश, बबूता पुरुष 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में

दिव्यांश ने ओलंपिक कोटा अप्रैल 2019 में बीजिंग विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीतकर हासिल किया था.

issf
issf

By

Published : Mar 19, 2021, 6:42 PM IST

नई दिल्ली :टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार और अर्जुन बबूता ने शुक्रवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप के शुरुआती दिन पुरुष 10 मीटर एयर राइफल फाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया.

अठारह वर्षीय पंवार ने 60 शॉट के क्वॉलीफिकेशन में 629.1 के कुल स्कोर से छठा स्थान जबकि 2016 आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप कांस्य पदक विजेता बबूता ने कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 631.8 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया.

इस स्पर्धा में भाग ले रहे अन्य प्रतिभागियों में दीपक कुमार 626.4 अंक जुटाकर 12वें स्थान पर रहे और फाइनल के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर सके.

दक्षिण कोरिया के ताययुन नाम 632.1 अंक बनाकर क्वॉलीफिकेशन में शीर्ष पर रहे जबकि इस्राइल के सरगे रिक्टर 631.8 अंक से दूसरे स्थान पर रहे.

यह भी पढ़ें- भारतीय टीम में चुने जाने पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने TWEET करके कही अपने मन की बात

दिव्यांश ने ओलंपिक कोटा अप्रैल 2019 में बीजिंग विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीतकर हासिल किया था. दुनिया के नंबर एक निशानेबाज दिव्यांश टोक्यो ओलंपिक की निशानेबाजी स्पर्धा में भारत के लिए पदक की उम्मीद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details