लंदन : आयरलैंड के शेन लॉरी ने इंग्लैंड के टॉमी फ्लीटवुड को हराते हुए 148वें ओपन के रूप में अपने करियर का पहला ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया है. 1951 के बाद उत्तरी आयरलैंड के किसी खिलाड़ी ने यहां खिताबी जीत दर्ज की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लॉरी ने अंतिम राउंड में 72 का स्कोर हासिल किया और दूसरे स्थान पर रहे फ्लीटवुड से अंतिम रूप से छह स्ट्रोक आगे रहे.
आयरलैंड के गोल्फर लॉरी ने जीता अपना पहला ओपन चैम्पियनशिप खिताब
आयरलैंड के शेन लॉरी ने अपने करियर का पहला ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप खिताब जीता. उन्होंने इंग्लैंड के टॉमी फ्लीटवुड को हराया.
Shane Lowry
अमेरिका के टोनी फिनाउ ने पार 71 स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. बीते साल के चैम्पियन फ्रांसिस्को मोलीनारी को संयुक्त रूप से 11वां स्थान मिला.
खिताबी जीत के बाद लॉरी ने कहा, 'गोल्फ कोर्स पर मेरे लिए ये अब तक का सबसे शानदार दिन है. ईमानदारी से कहूं तो मैं अपनी भावनाओं का इजहार नहीं कर पा रहा हूं. गोल्फ मेरे देश में काफी लोकप्रिय है और मेरी इस जीत से इस खेल को काफी बढ़ावा मिलेगा.'