नई दिल्लीःभारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के 10 दिसंबर को चुनाव (IOA Election) होंगे जिसको लेकर अधिसूचना जारी हो गई है. इन चुनाव में कार्यकारी परिषद के सदस्यों को चुना जाएगा जिसमें अध्यक्ष भी शामिल हैं. चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार 25 नवंबर से 27 नवंबर तक व्यक्तिगत रूप से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं, नामांकन एक से तीन दिसंबर तक वापस लिए जा सकते हैं. भारतीय निर्वाचन आयोग के पूर्व महासचिव और निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मान्यता प्राप्त सदस्य इकाइयों से निर्वाचक मंडल के नाम प्राप्त करने की समय सीमा 20 नवंबर निर्धारित की गई है.
दस दिसंबर को चुनावों से पहले आईओए (IOA) महासभा में उत्कृष्ट योग्यता वाले खिलाड़ियों (एसओएम) को शामिल करने की पुष्टि की जाएगी. एसओएम का चयन आईओए के नवनिर्वाचित खिलाड़ी आयोग द्वारा किया जाएगा. चुनाव के ही दिन नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. आईओए ने 10 नवंबर को उच्चतम न्यायालय और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की देखरेख में तैयार किए गए अपने मसौदा संविधान को अपनाया था लेकिन कई सदस्यों ने कहा कि शीर्ष अदालत द्वारा इसे अनिवार्य किए जाने के बाद उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया.