दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISSF ने रद की 2020 की आम बैठक, करेगी वीडियो मीटिंग - आईएसएसएफ की मीटिंग रद

आईएसएसएफ ने एक बयान में कहा, "यह आईएसएसएफ की मौजदा गतिविधियों पर प्रबंधन की रिपोर्ट पर तफ्सील से चर्चा का मौका देगा. साथ ही सदस्य महासंघों के विशेष मुद्दों पर भी चर्चा का मौका देगा. यह तकनीकी समस्याओं, भाषा संबंधी परेशानियों और समय के अंतर जैसी समस्याओं को नजरअंदाज करेगा.'

ISSF
ISSF

By

Published : Jul 19, 2020, 7:08 PM IST

म्यूनिख: अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) ने अपनी 2020 की आम बैठक को रद कर दिया है और इसकी जगह उपमहाद्वीपीय वीडियो मीटिंग कराने की बात कर रही है.

यह बैठक म्यूनिख में 21 नवंबर को होनी थी, लेकिन आईएसएसएफ ने बताया है कि कई महासंघ ने कोरोनावायरस के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसके आयोजन के खिलाफ अपना मत रखा है.

आईएसएसएफ ने एक बयान में कहा, "आईएसएसएफ की कार्यकारी समिति ने सदस्य महासंघों के अधिकतर लोगों के मत का समर्थन किया है जिन्होंने सर्वे के माध्यम से बताया कि कोरोनावायरस के कारण उठ रहे जोखिम और पाबंदियों को देखते हुए 2020 में आम बैठक की जगह उपमहाद्वीपिय वीडियो मीटिंग कराना ज्यादा सही होगा."

ये पढ़ें: गोल्फ : रहम ने ली 4 शॉट की बढ़त, वुड्स 37वें स्थान पर

उन्होंने कहा, "यह आईएसएसएफ की मौजदा गतिविधियों पर प्रबंधन की रिपोर्ट पर तफ्सील से चर्चा का मौका देगा. साथ ही सदस्य महासंघों के विशेष मुद्दों पर भी चर्चा का मौका देगा. यह तकनीकी समस्याओं, भाषा संबंधी परेशानियों और समय के अंतर जैसी समस्याओं को नजरअंदाज करेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details