दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड में चोटिल होने के बाद बेंगलुरू में उपचार करा रहे उमेश यादव

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव की जांघ में इंजरी हुई है. जिसके चलते उन्हें काउंटी चैम्पियनशिप सीजन को बीच में ही छोड़ना पड़ा.

Umesh Yadav injured  Injury rules out Umesh Yadav County season  County season  Middlesex Cricket tweet about umesh yadav  Umesh Yadav  उमेश यादव चोटिल  चोट लगने से उमेश यादव काउंटी सीजन से बाहर  उमेश के बारे में मिडिलसेक्स क्रिकेट ने ट्वीट किया  उमेश यादव
Umesh Yadav

By

Published : Sep 17, 2022, 1:15 PM IST

लंदन:भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) अपनी चोट से उबर नहीं पाए, जिससे उन्हें बाकी काउंटी सीजन से बाहर होना पड़ा है. इस बारे में उनके क्लब मिडलसेक्स (Middlesex Cricket) ने शुक्रवार को पुष्टि की. रैडलेट में ग्लोस्टरशर के खिलाफ रॉयल लंदन कप (Royal Landan Cup) में मिडलसेक्स के लिए खेलते समय 34 साल के पेसर को चोट लग गई.

उसके बाद उन्हें मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. मिडिलसेक्स ने आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि 21 अगस्त को रॉयल लंदन वनडे कप मैच के दौरान उमेश की जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और वह उपचार कराने के लिए भारत लौट गए हैं.

भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव इंग्लिश काउंटी टीम मिडलसेक्स की तरफ से ग्लोस्टरशर के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए. अब वह बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में उपचार करा रहे हैं. मिडिलसेक्स के मुताबिक, BCCI ने उन्हें बताया है कि वह फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं हैं और चार दिनी मुकाबलों का कार्यभार संभालने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं. ऐसे में एहतियातन के तौर पर उन्हें मैदान में उतारने की जल्दबाजी नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें:मार्क बाउचर मुंबई इंडियन्स के मुख्य कोच नियुक्त

मिडलसेक्स को उमेश की वापसी की उम्मीद थी लेकिन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अभी तक पूरी तरह से चोट से उबर नहीं पाए हैं. काउंटी क्लब ने एक बयान में कहा, मिडलसेक्स क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए खेद है कि उमेश यादव क्लब के साथ सीजन खत्म करने के लिए लंदन नहीं लौटेंगे और उन्हें मिडलसेक्स के काउंटी चैम्पियनशिप के बाकी मैचों से चोट के कारण बाहर होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details