जकार्ता: शिव कपूर इंडोनेशिया मास्टर्स के तीसरे दौर में एक अंडर 71 के निराशाजनक प्रदर्शन से संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर पहुंच गए.
शिव दो दौर के बाद संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर था लेकिन तीसरे दौर के बाद उसका कुल स्कोर 10 अंडर का हो गया.वह शीर्ष पर चल रहे जैज जेनेवात्तानोंड (62) से छह शाट पीछे है.
विराज मदप्पा (71) और राशिद खान (71) संयुक्त रूप से 16वें स्थान पर है, जबकि कपूर के साथ खेल रहे अजितेश संधू (74) ने भी इस दौर में निराशाजनक प्रदर्शन किया.
वह छह अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 22वें स्थान पर है. अन्य भारतीयों में ज्योति रंधावा (71) संयुक्त 36वें जबकि अमन राज (72) संयुक्त 42वें, एसएसपी चौरसिया (74) संयुक्त 54वें और अर्जुन अटवाल (75) संयुक्त 66वें स्थान पर है।