मुंबई : भारतीय मूल के व्यापारी विवेक रणदिवे की टीम किंग्स और पेसर्स के बीच शुक्रवार एवं शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे. हालांकि, टिकटें केवल शनिवार को होने वाले मैच के लिए बेची गई हैं. शुक्रवार को होने वाले मैच के लिए भारत में एनबीए के साझीदार रिलायंस फाउंडेशन और एनबीए इंडिया अकादमी से जुड़े 3000 बच्चों को दर्शक के रूप में चुना गया है.
आयोजकों ने मीडिया को बताया,"शुक्रवार को जो मैच होगा उसमें 70 स्कूलों के 3000 छात्र और छात्राओं को आमंत्रित किया गया है. इन छात्रों को एनबीए और रिलायंस फाउंडेशन के तहत चलाए गए कार्यक्रम के जरिए मुकाबला दिखाया जाएगा."
आयोजकों ने कहा,"दर्शकों के लिए केवल शनिवार को होने वोले मैच की टिकटें बेची गई हैं. सभी टिकटें बिक गई हैं और दर्शक अब आसानी से शीर्ष स्तरीय बास्केटबॉल एक्शन का लुत्फ उठा पाएंगे. भारत में पहली बार एनबीए प्री-सीजन मैचों का अयोजन हो रहा है और फैन्स किसी भी हालत में इसे मिस नहीं करना चाहते हैं."