दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Games 2023 : एशियाई खेलों के लिए भारतीय टेनिस टीमें घोषित, बोपन्ना और अंकिता करेंगे अगुआई - rohan bopanna

अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने मंगलवार को 24 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चीन में आयोजित होने वाले एशिया कप 2023 के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

rohan bopanna and ankita raina
रोहन बोपन्ना और अंकिता रैना

By

Published : Jun 20, 2023, 8:54 PM IST

नई दिल्ली : युगल विशेषज्ञ रोहन बोपन्ना एक बार फिर एशियाई खेलों की टेनिस स्पर्धा में भारतीय उम्मीदों के ध्वजवाहक होंगे. अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने मंगलवार को इन खेलों के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की. एशियाई खेल 23 सितंबर से हांगजोऊ में शुरु होंगे जिसमें पुरुषों की टीम में 43 वर्षीय बोपन्ना के अलावा सुमित नागल, शशिकुमार मुकुंद, डेविस कप खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन, युकी भांबरी और साकेत मायनेनी शामिल हैं.

महिलाओं के दल की अगुआई पिछले एशियाई खेलों की एकल कांस्य पदक विजेता अंकिता रैना करेंगी. एआईटीए के बयान के अनुसार टीम की अन्य सदस्य करमन कौर थांडी, रूतुराज भोसले, सहजा यमलापल्ली, वैदेही चौधरी और प्रार्थना थोम्बरे हैं.

भारत ने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते थे जिसमें बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने कजाखस्तान के एलेक्सजैंडर बुलबिक और डेनिस येव्सेयेव को हराकर युगल स्वर्ण पदक जीता था. पुरुषों के एकल में प्रजनेश गुणेश्वरन ने कांस्य पदक जीता था. पूर्व भारतीय खिलाड़ी रोहित राजपाल को कप्तान नियुक्त किया गया जबकि अंकिता भांबरी महिलाओं की टीम की कप्तान होंगी.

बयान के अनुसार, पेशेवर चयन समिति (एआईटीए) के चेयरमैन नंदन बाल ने समिति सदस्यों और टीम कप्तानों के महत्वपूर्ण सुझावों पर विचार करने के बाद खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की.

पुरुष टीम : सुमित नागल, शशिकुमार मुकुंद, रामकुमार रामनाथन, युकी भांबरी, रोहन बोपन्ना, साकेत मिनेनी

महिला टीम : अंकिता रैना, कर्मन कौर थांडी, रुतुजा भोसले, सहज यमलापल्ली, वैदेही चौधरी, प्रार्थना थोंबरे

खेल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details