जागरेब:ओलंपिक में शामिल होने वाले भारतीय निशानेबाज सात दिनों का क्वारंटीन पूरा करने के बाद सोमवार से यहां ट्रेनिंग शुरू करेंगे. भारतीय निशानेबाजों को इस महीने यहां होने वाले विश्व कप में भी हिस्सा लेना है.
भारत के पिस्टल शूटिंग हाई परफॉरमेंस मैनेजर रौनक पंडित और विदेशी पिस्टल विशेषज्ञ पावेल स्मिरनोव निशानेबाजों की ट्रेनिंग को मॉनिटर करेंगे.
एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "पंडित और स्मिरनोव इस सप्ताह जागरेब पहुंच जाएंगे और शिविर में शामिल होने से पहले इन्हें सात दिनों के क्वारंटीन में रहना होगा."
इससे पहले, 13 सदस्यीय भारतीय निशानेबाजी टीम ट्रेनिंग और टूर्नामेंटों में भाग लेने के लिए क्रोएशिया पहुंची थी.
भारत ने पिस्टल इवेंट में पांच और राइफल इवेंट में आठ ओलंपिक कोटा हासिल किए हैं. इसके अलावा दो स्कीट निशानेबाजों ने भी ओलंपिक कोटा प्राप्त किया है.
भारतीय निशानेबाजों ने हाल ही में ओसिजेक में यूरोपियन शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लिया था. टीम अब 21 जून से होने वाले विश्व कप में हिस्सा लेगी.
हाई परफॉरमेंस राइफल कोच दीपाली देशपांडे ने ओसिकेज में टीम के प्रदर्शन पर संतोष जताया.
उन्होंने कहा, "मार्च में नई दिल्ली विश्व कप के बाद ब्रेक को देखते हुए यहां कुल मिलाकर निशानेबाजों से अच्छा प्रदर्शन किया."
उन्होंने कहा, "निशानेबाजों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन हम प्रशिक्षण के दौरान अनजाने में होने वाली छोटी-मोटी खामियों को मिटाने की पूरी कोशिश करेंगे."