गोंडोमर (पुर्तगाल) : भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम को यहां खेले गए प्ले ऑफ के मैच में चेक गणराज्य के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारतीय टीम टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने से चूक गई.
पुरुष युगल के पहले मैच में सरथ कमल और हरमीत देसाई को टॉमस पोलंस्की और लुबोमीर जेनकेरिक के हाथों 1-3 (14-12, 5-11, 9-11, 9-11) से हार झेलनी पड़ी.
इसके बाद जी. साथियान अपने दोनों एकल मैच (0-3 और 2-3) हार गए. सरथ कमल ने जेनकेरिक के खिलाफ 3-1 (6-11 11-7 11-8 11-8) से जीत दर्ज की.इससे पहले, भारतीय महिला टीम को प्लेऑफ के अपने मैच में फ्रांस के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.
भारत बनाम चेक गणराज्य (टेबल टेनिस मुकाबला)
महिला टीम भी हुई है बाहर
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम का टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का सपना शनिवार को प्लेआफ मुकाबले में फ्रांस से 2-3 से हारकर टूट गया. भारतीय टीम शुक्रवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में रोमानिया से 2-3 से हार गयी थी जिसके बाद उसके पास प्लेआफ के जरिये जगह बनाने का आखिरी मौका था.
यह भी पढ़ें- महिला टेबल टेनिस टीम का ओलंपिक खेलने का सपना टूटा
विश्व रैंकिंग में फ्रांस से एक स्थान ऊपर 23वें पायदान पर काबिज भारतीय टीम को आयहिका मुखर्जी और सुतीर्थ मुखर्जी की जोड़ी ने विजयी शुरुआत दिलाई. इसके बाद मनिका बत्रा अपना पहला एकल मुकाबला हार गई लेकिन उन्होंने दूसरे एकल मुकाबले को जीत कर स्कोर 2-2 कर दिया. निर्णायक एकल मुकाबले में हालांकि आयहिका की हार से भारत का सपना टूट गया.
भारत बनाम फ्रांस (टेबल टेनिस मुकाबला)