अंटाल्या (तुर्की) :अमन सैनी, अभिषेक वर्मा और रजत चौहान की पुरुष कंपाउंड टीम ने रूस को मात देकर कांस्य पदक जीता। भारतीय टीम ने कुल 235 का स्कोर किया जबकि रूस की टीम 230 अंक ही हासिल कर पाई.
तीरंदाजी : भारतीय पुरुष टीम ने विश्व कप में जीता - world cup
भारतीय पुरुष टीम ने जारी तीरंदाजी विश्व कप के चरण-3 में शनिवार को कांस्य पदक जीत लिया.
shooting
टूर्नामेंट के कांस्य पदक मुकाबले में भारतीय महिला टीम को ब्रिटेन से हार का सामना करना पड़ा। ब्रिटेन की टीम ने दो अंकों से मात देकर कांस्य पदक जीता.
भारतीय टीम मुकाबले में 226 स्कोर ही बना पाई जबकि ब्रिटेन ने 228 का स्कोर किया.