नई दिल्ली:भारतीय मुक्केबाजी टीम को इस महीने होने वाली दुबई बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए यात्रा की मंजूरी मिल गई है. इस चैंपियनशिप में एशिया खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघल और छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम हिस्सा लेंगे.
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को वीजा मिल जाएगा.
मुक्केबाजों को वीजा नहीं मिलने पर भारतीय टीम के इस चैंपियनशिप में शामिल होने पर संकट के बादल मंडरा रहे थे. हालांकि बीएफआई, यूएई सरकार और एशिया मुक्केबाजी परिसंघ ने टीम को यात्रा कराने की मंजूरी देने पर साथ मिलकर काम किया.
बयान में बताया गया कि सभी खिलाड़ी, कोच और सहायक स्टाफ पहले से ही बायो बबल में हैं. भारतीय टीम 22 मई को दुबई पहुंच सकती है और वहां पहुंचने पर खिलाड़ियों को वीजा जारी किए जाएंगे.
अजय ने कहा, "हम यूएई सरकार, यूएई में भारत के राजदूत पवन कपूर और एशिया मुक्केबाजी परिसंघ के अध्यक्ष अनस अलोताएबा के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने भारतीय टीम को दुबई भेजने के लिए हर संभव मदद की. यह ओलंपिक की तैयारियों को देखते हुए महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है."