दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IAAF Relay 2019 का अच्छा अंत नहीं कर सके भारतीय एथलीट - Kunhu mohammad

आईएएएफ विश्व रिले-2019 में भारतीय पुरुष और महिला एथलीट टीम ने निराजनक पर्दशन किया और फाइनल में जगह बनाने से चूक गए.

भारतीय टीम

By

Published : May 11, 2019, 10:28 PM IST

योकोहामा:भारतीय एथलीट आईएएएफ रिले-2019 का अंत अच्छी तरह से नहीं कर पाए. शनिवार को भारत की पुरुष, महिला और मिश्रित टीम फाइनल में जाने से चूक गई.

पुरुष टीम हीट-2 में 3:06.05 मिनट का समय निकाल छठे स्थान पर रहकर फाइनल में जाने से चूक गई. वहीं महिला टीम हीट-3 में 3:31.93 मिनट के साथ पांचवें स्थान पर रही. वहीं भारतीय महिला टीम कुल 18वें स्थान पर रही और इसी कारण विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई.

भारतीय टीम

महिला चार गुणा चार रिले रेस में भारत की सोनिया वैश्या, प्राची और एंटोनी एलेक्स की मिश्रित टीम हीट-1 में पांचवें स्थान पर रही. इस टीम ने 3:23.59 मिनट का समय निकाला.

पुरुषों की रिले स्पर्धा में जीतू बेबी, जीवन के. सुरेश, कुन्हु मोहम्मद और मोहम्मद अनस याहिया की भारतीय टीम छठे स्थान पर रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details