दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने काहिरा निशानेबाजी विश्व कप में तीसरा स्वर्ण पदक जीता - काहिरा विश्व कप

राही सरनोबत, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की भारतीय तिकड़ी ने काहिरा में जारी आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता.

Cairo Shooting World Cup  खेल समाचार  Cairo Shooting  Cairo World Cup  India won gold medal  Sports News  काहिरा निशानेबाजी विश्व कप  काहिरा विश्व कप  भारत ने जीता स्वर्ण
Cairo Shooting World Cup

By

Published : Mar 7, 2022, 1:04 PM IST

काहिरा:राही सरनोबत, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की भारतीय तिकड़ी ने रविवार को आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. भारतीय टीम ने सिंगापुर पर रोमांचक फाइनल में 17-13 से जीत हासिल कर देश को टूर्नामेंट में तीसरा सोने का तमगा दिलाया.

बता दें, भारतीय तिकड़ी ने शनिवार को दूसरे क्वॉलीफिकेशन चरण में शीर्ष पर रहकर खिताबी दौर के लिये क्वॉलीफाई किया था. यह ईशा का दूसरा स्वर्ण और विश्व कप में तीसरा पदक था. उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक, जबकि महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया था.

यह भी पढ़ें:WWC 2022: दिल छू लेने वाला पल...जब पाक कप्तान की नन्ही बेटी को दुलराने लगीं भारतीय क्रिकेटर

दिन में इससे पहले भारतीय निशानेबाज श्रीयंका साडंगी और अखिल शेरोन ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस मिश्रित टीम वर्ग में कांस्य पदक जीता. भारतीय जोड़ी 34 टीमों में पांचवें स्थान पर थी. इसके बाद आठ जोड़ियों में तीसरे स्थान पर रही. उन्होंने आस्ट्रिया के गेरनोट रम्पलर और रेबेका कोएक को हराया. भारत पदक तालिका में दूसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: मैच का पूरा शेड्यूल जारी, जानिए कब और कहां होंगे मैच

सौरभ चौधरी और महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल टीम ने स्वर्ण पदक जीता था. जबकि ऐशा सिंह ने महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक हासिल किया था. पुरूषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में भावेश शेखावत 12वें और अनीश भानवाला 18वें स्थान पर रहे. गुरप्रीत सिंह 32वें स्थान पर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details