दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Men's Hockey 5s Asia Cup 2023 : पाकिस्तान को शूटआउट में हराकर भारत ने पहला हॉकी 5 एशिया कप जीता - भारत बनाम पाकिस्तान हॉकी 5 एशिया कप

कांटे के मैच में पाकिस्तान को पेनल्टी शूटआउट में 2-0 से हराकर भारत ने पहला पुरूष हॉकी 5 एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया. इस जीत के साथ ही भारत ने एफआईएच पुरूष हॉकी 5 विश्व कप 2024 में भी प्रवेश कर लिया.

India won the inaugural Hockey 5s Asia Cup
भारत ने पहला हॉकी 5एस एशिया कप जीता

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 10:44 PM IST

सालालाह (ओमान) : भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक शूटआउट में 2-0 से हराकर पहला पुरूष हॉकी 5 एशिया कप जीत लिया है. निर्धारित समय तक स्कोर 4-4 से बराबर था. इस जीत के साथ ही भारत ने एफआईएच पुरूष हॉकी 5 विश्व कप 2024 में भी प्रवेश कर लिया.

भारत के लिये मोहम्मद राहील (19वें और 26वें), जुगराज सिंह (7वें) और मनिंदर सिंह (10वें मिनट) ने निर्धारित समय में गोल दागे. वहीं गुरजोत सिंह और मनिंदर सिंह ने शूटआउट में गोल किये.

पाकिस्तान के लिये निर्धारित समय में अब्दुल रहमान (5वें), कप्तान अब्दुल राणा (13वें), जिकरिया हयात (14वें) और अरशद लियाकत (19वें) मिनट में गोल दागे.

इससे पहले भारत ने शनिवार को ही सेमीफाइनल में मलेशिया को 10-4 से रौंदकर फाइनल में प्रवेश किया था. वहीं, पाकिस्तान ने भी पहले सेमीफाइनल में ओमान को 7-3 से हराकर फाइनल में जगह बनायी थी. भारत को टूर्नामेंट के एलीट पूल चरण के मैच में पाकिस्तान से 4-5 से हार मिली थी.

भारत की ओर से सेमीफाइनल में मोहम्मद राहील (9वें, 16वें, 24वें, 28वें मिनट), मनिंदर सिंह (दूसरे मिनट), पवन राजभर (13वें मिनट), सुखविंदर (21वें मिनट), दिप्सन टिर्की (22वें मिनट), जुगराज सिंह (23वें मिनट) और गुरजोत सिंह (29वें मिनट) ने गोल दागे थे. वहीं मलेशिया के लिए कप्तान इस्माइल आसिया अबू (चौथे मिनट), अकहिमुल्लाह अनवर (सातवें, 19वें मिनट), मोहम्मद दिन (19वें मिनट) में गोल किये थे.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details