दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Games 2023 : 50 मीटर राइफल स्पर्धा में भारत ने जीता सिल्वर मेडल, कुल पदक हुए 15 - भारत के एशियाई खेलों में 15 पदक

Asian Games 2023 : चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियाई खेलों में भारत ने चौथे दिन का पहला पदक हासिल कर लिया है. अब कुल मिलाकर भारत की झोली में 15 पदक हो गए हैं.

india win silver in 560M Rifle competetion
सिफ्त समरा और आशी चौकसे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2023, 10:05 AM IST

हांगझोऊ: चीन के हांगझोऊ में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. एशियाई खेलों के तीसरे दिन भारत ने 1 गोल्ड मेडल सहित 3 पदक जीते थे. भारत ने 3 दिन में कुल 14 मेडल जीते थे. अब भारत के खाते में चौथे दिन का पहला मेडल जुड़ गया है. भारत के लिए 27 सितंबर को दिन का पहला सिल्वर मेडल जीत लिया है. यह सिल्वर मेडल सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक की तिकड़ी ने 50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा में पदक जीता. यह भारत के लिए 15वां पदक है. अब भारत के खाते में चारों दिन के मेडल मिलाकर कुल 15 पदक हो गए हैं.

चौथे दिन भारत की सिफ्त समरा और आशी चौकसे ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला वर्ग के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. स‍िफ्त क्वालिफिकेशन में दूसरे और आशी छठे स्थान पर रही. भारत ने तीसरे दिन मंगलवार को Asian Games 2023 की घुड़सवारी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था. घुड़सवारी टीम ने ड्रेसेज स्पर्धा में शीर्ष पर रहकर स्वर्ण पदक हासिल कर एशियाई खेलों में तीसरा गोल्ड मेडल जीता. दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाल ने कुल 209.205 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.

अन्य गोल्ड मेडल की बात करें तो 10 मीटर एयर शूटिंग में भारत को पहला गोल्ड मेडल मिला था. यह गोल्ड मेडल दिव्यांश पंवार, रुद्राक्ष पाटिल और ऐश्वर्य तोमर की तिकड़ी ने भारत को गोल्ड दिलाया था. साथ ही भारत ने चीन के 1893.3 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया विश्व रिकॉर्ड भी भारत के नाम किया था. Asian Games 2023 में दूसरे अन्य स्वर्ण पदक की बात करें तो सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें : Ind vs Aus Match Preview : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे आज, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

कल भारत की महिला स्क्वैश टीम तन्वी खन्ना, जोशना चिनप्पा और अनाहत सिंह ने पाकिस्तान को 3-0 से करारी शिकस्त दी थी. अनाहत ने पाकिस्तान की सादिया गुल को 11-6, 11-6 और 11-3 से हराकर 3-0 से जीत दर्ज की थी. दूसरे अन्य मुकाबले में जोशना चिनप्पा ने पाकिस्तान की नूर उल हक सादिया को 3-0 से हराया. जोशना चिनप्पा ने इस मुकाबले को 11-2, 11-5 और 11-7 से जीता. हॉकी मुकाबले में मंगलवार को भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर को हराया था. यह भारतीय हॉकी टीम ने एशियाई खेलों में दो जीत हासिल कर ली है. भारत ने पहले मैच में सिंगापुर को 16-0 से और दूसरे मैच में सिंगापुर को 16-1 से करारी मात दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details