दुबई : भारत ने दुबई में हुए वर्ल्ड पैरा एथेलटिक्स चैम्पियनशिप 2019 में दो स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक हासिल किए. इसके बाद भारत के कई खिलाड़ी चौथे स्थान पर आकर पदक से भी चूके. भारत ने इस विश्व चैम्पियनशिप से कुल 13 टोक्यो पैरालम्पिक 2020 कोटा हासिल किए.
संदीप चौधरी ने स्वर्ण पदक हासिल किया
भारत के भालाफेंक खिलाड़ी संदीप चौधरी ने एफ-44 कैटेगरी में विश्व रिकार्ड बना स्वर्ण पदक हासिल किया. उन्होंने 64 कैटेगरी में भी अपना सर्वश्रेष्ठ 65.08 मीटर का थ्रो फेंक सोने का तमगा हासिल किया. इसी इवेंट में भारत के सुमित अंटिल ने 62.88 मीटर की थ्रो के साथ रजत पदक जीता.