दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SAIF Championship: नेपाल से जीतने के बाद भारत बांग्लादेश से भिड़ने को तैयार

सैफ अंडर-18 महिला चैंपियनशिप में भारत की टीम ने नेपाल पर 7-0 से जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. अगला मुकाबला 19 मार्च को बांग्लादेश से होगा.

By

Published : Mar 16, 2022, 2:56 PM IST

सैफ अंडर-18 महिला चैंपियनशिप  SAIF U-18 Women's Championship  SAIF Championship  खेल समाचार  Sports News  अंडर-18 महिला टीम  Under-18 women's team
SAIF U-18 Women's Championship

जमशेदपुर:सैफ अंडर-18 महिला चैंपियनशिप में नेपाल के खिलाफ गोल दागने वाली भारत की अंडर-18 महिला टीम की स्ट्राइकर लिंडा कॉम सटरे ने कहा कि वह अभी गौरव का आधार नहीं बनना चाहती हैं. बांग्लादेश के खिलाफ इससे भी बेहतर करने का प्रयास करेंगी. भारत की टीम ने नेपाल पर 7-0 से जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत की और अगला मुकाबला 19 मार्च को बांग्लादेश से होगा.

लिंडा ने कहा, यह (नेपाल के खिलाफ जीत) एक अच्छा परिणाम था, लेकिन काम अभी तक नहीं हुआ है. हम बांग्लादेश के खिलाफ अपने अगले मैच में एक और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और आगे भी इसे जारी रखना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा, मैं वास्तव में खुश थी कि मैं दो गोल करके टीम की जीतने में मदद कर सकी, लेकिन मैं उस फॉर्म को जारी रखना चाहती हूं और साथ ही कई और स्कोर करना चाहती हूं.

यह भी पढ़ें:WWC Points Table: इंग्लैंड से हारकर भारत की सेमीफाइनल की डगर हुई मुश्किल

मुख्य कोच थॉमस डेनरबी ने कहा कि वह विशेष रूप से विंगर्स से प्रभावित थे. कोच ने कहा, हमारे लिए वास्तव में अच्छा मैच था. इस जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना वास्तव में अच्छा था. यह आगामी मैचों के लिए खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने में मदद करेगा। मैं बहुत प्रभावित हुआ हमारी लड़कियों ने नेपाल के खिलाफ कुछ गोल किए.

यह भी पढ़ें:ODI में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं झूलन गोस्वामी

कप्तान शिक्ली देवी ने टीम की ऊर्जा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जीत का प्रभाव सभी पर छा गया है. शिल्की ने कहा, टीम में बहुत उत्साह है. जब आप हाफ टाइम में 3-0 से आगे होते हैं, तो आराम करना और मैच को खेलने की कोशिश करना बहुत आसान होता है. लेकिन लड़कियों के इस समूह में अपार ऊर्जा है और हम पूरे 90 मिनट तक जोर देते रहे. इतने गोल करना हमेशा आसान नहीं होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details