नई दिल्ली: भारतीय हॉकी टीम के फॉरवर्ड अभिषेक ने स्वीकार किया है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-7 से शिकस्त के बाद टीम में सुधार करने की जरूरत है. भारतीय हॉकी टीम कॉमनवेल्थ गेम्स का अपना पहला स्वर्ण पदक जीतने से बस एक कदम दूर रह गई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को शिकस्त देकर रिकॉर्ड सातवीं बार स्वर्ण पदक जीता था. अभिषेक ने शुक्रवार को कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल हमारे अनुकूल नहीं रहा, हमने मैच से बहुत कुछ सीखा और प्रशिक्षण में सुधार करना होगा.
फॉरवर्ड अभिषेक ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सभी छह मैचों में अच्छी शुरुआत की और भारत के रजत पदक जीतने में अहम भूमिका निभाई. अभिषेक ने इस साल की शुरुआत में भारतीय हॉकी टीम के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने हॉकी प्रो लीग के दौरान 14 मैच खेले और लगातार अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके दम पर उन्हें राष्ट्रमंडल खेल की टीम में चुना गया.