नई दिल्ली :भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में तीन वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से जीत कर क्लीन स्वीप किया है. वनडे के बाद अब दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज होगी. सीरीज में तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच 27 जनवरी को JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम काम्प्लेक्स में खेला जाएगा. भारतीय टीम इंदौर से रांची पहुंच चुकी है. इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ी नहीं खेलेंगे. टीम प्रबंधन ने उन्हें आराम दिया है.
जेएससीए मैदान में कभी नही हारा भारत
रांची (Ind vs Nz) में अब तक भारत एक भी टी20 मुकाबला नहीं हारा है. जेएससीए मैदान (JSCA) में भारत ने कुल तीन टी20 मुकाबले खेलें है और तीनों में जीत हासिल की है. भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैदान में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को मात दी है. महेंद्र सिंह धोनी के गृह नगर में भारत का दबदबा रहा है. सीरीज में उपकप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) होंगे.
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 22 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की. वहीं 9 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और एक मुकबला टाई रहा. भारत ने दो सुपर ओवर मैचों में भी जीत दर्ज की है. इन आंकड़ों में भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. भारतीय टीम अपने पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का परचम लहरा सकती है.