गुलमर्ग: जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में देश के पहले खेलो इंडिया विंटर गेम्स की शुरूआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में लगभग 20 राज्यों के 900 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
गुलमर्ग में आयोजित खेलो इंडिया के दौरान खेलमंत्री इस टूर्नामेंट का आयोजन 7 मार्च से 11 मार्च तक होगा. पांच दिन के इस खेलो इंडिया विंटर गेम्स को जम्मू कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल आयोजित कर रहा है.
गुलमर्ग में आयोजित खेलो इंडिया के दौरान खेलमंत्री इस टूर्नामेंट में 10 अलग-अलग खेलों का आयोजन होगा. जिसमें स्नो रग्बी, स्नो बॉस्केटबाल, आइस हॉकी, आइस स्केटिंग के साथ अन्य खेलों का आयोजन होगा.
इस मौके पर खेलमंत्री किरण रिजिजू ने कई अहम घोषणाएं भी की है.
उन्होंने कहा, कि गुलमर्ग में नेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी की शुरूआत होगी जिसमें खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग दी जाएंगी ताकी वे भविष्य में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत सके.
इस मौके पर इंडिया की रग्बी टीम ने सभी मुख्य अतिथियों का सम्मान किया.
गुलमर्ग में आयोजित खेलो इंडिया विंटर गेम्स इस मौके पर किरण रिजिजू ने कहा, 'इन खेलो इंडिया विंटर गेम्स से टूरिजम इंडिस्ट्री को भी बढ़ावा मिलेगा, कश्मीर के लोकल व्यापारियों को भी फायदा मिलेगा.'