कोलकाता :एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की महिला हेप्टाथलन खिलाड़ी स्वप्ना बर्मन ने कहा है कि उनके लिए टोक्यो ओलम्पिक-2020 क्वालीफाई करना अब मुश्किल हो गया है क्योंकि उन्हें टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) से हटा दिया गया है.
बावजूद इसके वे ओलम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगी. स्वप्ना ने भारत को एशियाई खेलों में पहला हेप्टाथलन स्वर्ण पदक दिलाया था.
यहां एक कार्यक्रम से इतर बात करते हुए स्वप्ना ने कहा, "ये मुश्किल है लेकिन मुझे विश्वास है. मैं अगले साल अंक हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करूंगी."
उन्होंने कहा, "मुझे किसी तरह का पछातावा नहीं है. टॉप्स में होना अच्छा होता लेकिन मेरा ध्यान इस बात को सुनिश्चित करने पर है कि मैं टोक्यो ओलम्पिक से पहले फिट रहूं."