दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फीबा एशिया कप क्वालीफायर के 4 आयोजन स्थलों के नाम घोषित - फीबा एशिया कप 2021 क्वालीफायर्स news

फीबा एशिया कप 2021 क्वालीफायर्स के आयोजन स्थल क्लार्क (फिलिपींस), टोक्यो (जापान), मानामा (बहरीन) और दोहा (कतर) हैं.

FIBA Asia Cup
FIBA Asia Cup

By

Published : Dec 11, 2020, 6:14 PM IST

बेरूत (लेबनॉन) : फीबा एशिया कप 2021 क्वालीफायर्स के फरवरी 2021 विंडो के लिए चार आयोजन स्थलों के नामों की घोषणा कर दी गई है. फीबा रिजनल ऑफिस एशिया ने इसकी घोषणा की.

ये आयोजन स्थल क्लार्क (फिलिपींस), टोक्यो (जापान), मानामा (बहरीन) और दोहा (कतर) हैं.

फीबा एशिया कप 2021 क्वालीफायर्स

फीफा रिजनल ऑफिस एशिया ने कहा है कि ये आयोजन स्थल कोविड-29 मानकों के तहत बायो बबल में अगले साल 18 से 22 फरवरी के बीच क्वालीफायर टूर्नामेंट्स का आयोजन करेंगे.

आयोजकों ने कहा है कि इन चार आयोजन स्थलों को चुनने के पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि ये सुरक्षित हैं और यहां यात्रा सम्बंधी गारंटी है. साथ ही ये आयोजन स्थल फीबा के हेल्थ प्रोटोकॉल्स को पूरा करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details