दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दूसरा अंतरराष्ट्रीय मैच खले रहे होर्ता ने किया गोल, पुर्तगाल ने स्पेन से ड्रॉ खेला - पुर्तगाल

रिकार्डो होर्ता साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण के बाद अपना दूसरा ही मैच खेल रहे थे. वह आखिरी मिनटों में मैदान पर उतरे थे और 82वें मिनट में गोल कर दिया.

Football Match  Nations league  ricardo horta  Cristiano Ronaldo  sports news in hindi  नेशंस लीग फुटबॉल  क्रिस्टियानो रोनाल्डो  रिकार्डो होर्ता  पुर्तगाल  स्पेन
ricardo horta

By

Published : Jun 3, 2022, 4:57 PM IST

बार्सिलोना:क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर पूरा फोकस रखने के चक्कर में स्पेन की टीम ने पुर्तगाल के दूसरे स्थानापन्न खिलाड़ी पर ध्यान नहीं दिया और नेशंस लीग फुटबॉल में उसे 1-1 से ड्रॉ से संतोष करना पड़ा. रिकार्डो होर्ता ने पुर्तगाल के लिए बराबरी का गोल दागा.

बता दें, होर्ता साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण के बाद अपना दूसरा ही मैच खेल रहे थे. वह आखिरी मिनटों में मैदान पर उतरे थे और 82वें मिनट में गोल कर दिया.

यह भी पढ़ें:French Open: गॉफ पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में, स्विएटेक से होगा खिताबी मुकाबला

इससे पहले स्पेन के लिए अलवारो मोराता ने 25वें मिनट में गोल किया था. स्पेन को पिछले साल फाइनल में फ्रांस ने हराया था. लीग बी के अन्य मैच में नॉर्वे ने सर्बिया को 1-0 से हराया जबकि स्वीडन ने स्लोवेनिया को 2-0 से मात दी. इस्राइल ने आइसलैंड से 2-0 से ड्रॉ खेला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details