भुवनेश्वर :ओडिशा में चल रहे हॉकी विश्व कप का खुमार पूरी दुनिया में छाया है. विश्व कप में गुरुवार का चार मैच खेले जाएंगे. पहला मैच मलेशिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा, जबकि दूसरा मुकाबला नीदरलैंड्स और चिली के बीच होगा. दिन का तीसरा मुकाबला स्पेन और इंग्लैंड के बीच होगा तो वहीं दिन का आखिरी मैच भारत और वेल्स के बीच शाम सात बजे कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा.
हेड टू हेड
भारत और वेल्स (INDIA vs WALES) की टीम तीन बार भिड़ीं हैं. इन तीनों मुकाबलाों में भारत ने जीत दर्ज की है. भारत और वेल्स के बीच पहला मैच 25 जुलाई 2014 को 20वें कॉमनवेल्थ गेम्स में खेला गया था जिसमें भारत ने 3-1 से जीत दर्ज की थी. भारत ने दूसरा मुकाबला आठ अप्रैल 2028 को खेला था. इस मुकाबले में भी भारत ने 4-3 से वेल्स को मात दी थी. ये मुकाबला 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में खेला गया था. तीसरा मुकाबला बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में हुआ था जिसमें भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की थी. ये मुकाबला चार अगस्त 2022 को खेला गया था.