नई दिल्लीःहॉकी विश्व कप 2023 में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मैच ड्रा रहा है. राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखा गया. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही एक दूसरे पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई. इस दौरान मैच आखिरी के मिनट में जर्मनप्रीत को दो मिनट के लिए फील्ड से बाहर कर दिया गया. भारत एक फील्डर कम के साथ आखिरी के समय में खेला.
पहले मैच में भारत ने स्पेन को हराया
इससे पहले के मैच में भारत ने अपने पहले मैच में स्पेन को 2-0 से हराकर विश्व कप में शानदार शुरूआत की थी. वहीं इंग्लैंड ने वेल्स को 5-0 से हराया था. भारतीय हॉकी टीम की तरफ से पहले मैच में स्पेन के खिलाफ अमित रोहिदास (12') और हार्दिक सिंह (26') ने एक-एक गोल किया था. बता दें कि इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवे स्थान पर है जबकि भारत छठे स्थान पर है. भारत और इंग्लैंड के बीच साल 2022 में तीन मैच खेले गए थे, जिसमें दो ड्रॉ रहे और एक भारत ने जीता. हेड टू हेड की बात करें तो भारत-इंग्लैंड के बीच अभी तक 21 मुकाबले हुए हैं जिसमें भारत ने 10 में जीत दर्ज की है. वहीं इंग्लैंड ने 7 मैच जीते हैं. दोनों के बीच खेले गए 4 मैच ड्रॉ हुए हैं.
चौथे क्वार्टर का खेल खत्म
चौथे क्वार्टर में श्रीजेश की जगह पाठक गोलकीपिंग कर रहे. भारतीय खिलाड़ी गेंद अपने पास रखने की कोशिश कर रहे. चौथे क्वार्टर के 9वें मिनट तक कोई गोल नहीं हुआ. दोनों टीमों का स्कोर 0-0 है. चौथे क्वार्टर के लास्ट मिनट में इंग्लैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला. इंग्लैंड गोल नहीं कर पाया और मैच ड्रा हो गया.
तीसरे क्वार्टर का खेल समाप्त
तीसरे क्वार्टर का खेल समाप्त हुआ. दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पाई है. तीसरे क्वार्टर में इंग्लैंड ने 2 बार गोल करने की कोशिश की. लेकिन बॉल को गोल पोस्ट तक पहुंचाने में नाकामयाब हुई. जबकि, तीसरे क्वार्टर के आखिरी में भारत के आकाशदीप ने गोल किया, लेकिन रेफरी की सीटी पहले बज गई और उसे फाउल दिया गया. तीसरे खेल शुरू होते ही भारत के अमितरोहि दास और आकाशदीप ने भारत के लिए गोल करने की कोशिश की. गेंद इंग्लैंड खिलाड़ी के पैर पर लगी. भारत ने पेनल्टी के लिए थर्ड अंपायर से रेफल लिया. लेकिन थंड अंपायर ने रेफरल मना कर दिया. इसके साथ ही भारत ने एक और मौका गंवाया. 9वें मिनट में इंग्लैंड को फिर गोल का मौका मिला, गेंद गोल पोस्ट के लेफ्ट साइड से बाहर चली गई.
हाफ टाइम का खेल खत्म
दूसरे क्वार्टर के दूसरे मिनट में इंग्लैंड को फिर पेनल्टी मिला. लेकिन इस बार भी इंग्लैंड गोल करने से चुक गया. भारत के डिफेंडरों ने गेंद को हॉकी गोल पोस्ट तक पहुंचने नहीं दिया. दूसरे क्वार्टर के छठवें मिनट में इंग्लैंड को फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला. लेकिन गोल नहीं कर पाया. दूसरे क्वार्टर में भारत को 9वें मिनट में भारत को दूसरा पेनल्टी मिला, लेकिन गोल नहीं हुआ. हरमनप्रीत गेंद को हिट नहीं कर पाए और सुनहरा मौका गंवा दिया. पहले हाफ का खेल खत्म हुआ. भारत और इंग्लैंड का स्कोर 0-0 है. दोनों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई है. पहले हाफ का खेल खत्म हुआ.
पहला क्वार्टर समाप्त
पहले क्वार्टर के शुरुआती तीन मिनट में भारत ने इंग्लैंड पर दबदबा बनाया. हालांकि, भारतीय खिलाड़ी ज्यादातर गेंद अपने पास रख रहे हैं. अभी तक किसी भी टीम ने गोल नहीं किया है. 8 मिनट का खेल होने के बाद इंग्लैंड को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला. लेकिन गोल नहीं हुआ. इसके बाद एक बार फिर पेनल्टी मिला, लेकिन फिर गोल नहीं हुआ. मनप्रीत सिंह ने बचाव किया. भारत ने पहले क्वार्टर में 5 पेनल्टी दिए. जबकि पहले क्वार्टर के अखिरी दो मिनट में भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन गोल नहीं हुआ. दोनों टीमों में किसी ने भी गोल नहीं किया है.
भारतीय टीम
गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, पीआर श्रीजेश
डिफेंडर्स: जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उपकप्तान), नीलम संजीप
मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह
फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह
वैकल्पिक खिलाड़ी: राजकुमार पाल, जुगराज सिंह