पटना: हरियाणा स्टीलर्स की टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के अपने पांचवें मैच बुधवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में मेजबान पटना पाइरेट्स के खिलाफ मैट पर उतरेगी, जहां टीम की कोशिश फिर से जीत की पटरी पर लौटने की होगी.
हरियाणा स्टीलर्स को अपने पिछले मैच में तमिल थलाइवाज के हाथों रोमांचक मैच में करीबी हार का सामना करना पड़ा था. स्टार रेडर विकास खंडोला के वापस टीम में लौटने से हरियाणा स्टीलर्स काफी मजबूत हुई है.
विकास ने पिछले मैच में तमिल थलाइवाज के खिलाफ सात अंक बटोरे थे. विकास को उम्मीद है कि वो अगले मैच में भी टीम के लिए इसी प्रदर्शन को जारी रहेंगे. विकास का कहना है कि हार के बावजूद टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल का काफी सकारात्मक रहता है.
विकास ने कहा,"पिछला मैच काफी करीबी थी. हम सात अंकों से जरूर हार गए, लेकिन हमने शुरू में अच्छी बढ़त बना ली थी. हालांकि दुर्भाग्यवश हम हार गए. पटना पाइरेट्स के खिलाफ हम वापसी करने को लेकर पूरी तरह से सकारात्मक हैं. कोच ने हमसे कहा है कि हम इस परिणाम को पीछे छोड़ दें और तमिल थलाइवाज के खिलाफ मैच से सकारात्मक चीजें हासिल करें."